यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
बेल्थरा रोड में स्वर्णकार समाज की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अबीर गुलाल के साथ समाज की मजबूती पर भी बल दिया गया। समारोह में शामिल लोगों ने गीत संगीत के साथ ही लजीज व्यंजन का भी आनंद लिया।

समारोह की शुरुआत समाज के कुलदेवता संत नरहरी दास जी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज वर्मा ने भाई चारा का संदेश देते हुए सभी को होली की बधाई दी। कहा कि एकता में ही बल होता है। कहा कि बिना एक हुए किसी समाज का भला नहीं हो सकता है। उन्होंने सामाजिक एकजुटता पर जोर देते हुए लोगों को परस्पर मिल-जुलकर रहने का आह्वान किया। समारोह में अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली भी खेली गई।

पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर ने समाज के नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि उनकी अगुवाई में समाजिक गतिविधियों में और तेजी आएगी। नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक सर्राफ ने कहा कि समाज द्वारा उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। के करने वाले समाज के विभूतियों को सम्मानित किया गया। समारोह में होली गीतों की घूम रही। इस मौके पर डॉ शुभनाथ प्रसाद, मनोज सर्राफ, ओमप्रकाश सर्राफ, अनिल वर्मा, पवन वर्मा, मुरली वर्मा, राजेश वर्मा, सूरज सर्राफ, सर्वजीत, लखन सोनी, सिंटू वर्मा, बलिराम, धन्नू सोनी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन धर्मेंद्र सोनी ने किया।
