राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा में आयोजित हुआ एक दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम
यूपी80 न्यूज, सुल्तानपुर
जनपद के भदैया विकास खण्ड कनौरा ग्राम में स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा सुल्तानपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे एक दिवसीय “Entrepreneurship Awareness Programme (उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम)” का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत संस्था के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सत्य प्रकाश सिंह, सहायक निदेशक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम -विकास कार्यालय नैनी, प्रयागराज, एस. एस. ओ. प्रेम चन्द कुमार तथा आर. पी. मिश्रा (ए.डी.ओ.), खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग सुल्तानपुर के द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, स्टार्टअप इंडिया, स्वरोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने की।
संस्था के प्राचार्य राज बहादुर सिंह एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी पुष्कर सिंह द्वारा छात्रों को स्वरोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल अध्यक्ष नन्द लाल यादव ,अशोक कुमार , यान्त्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य , विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश ,डॉ अंकित सरोज , पुष्कर सिंह , राघवेंद्र वर्मा, जगदम्बा प्रसाद , डॉ राहुल सिंह , देवेन्द्र कुमार शुक्ल, राम प्रतिज्ञा, राकेश पाल, चंदन विश्वकर्मा, चम्पावती, बी बी सिंह, डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, गोपिकान्त तिवारी,ऋषभ सिंह, सुजीता यादव , लक्ष्मी देवी, दीपचंद , महेश , अरुण पांडेय , विजय यादव, विजय कनौजिया, शशांक मिश्र ,सौरभ तिवारी ,मनोज सिंह , अमित वर्मा, चंदन यादव, सुरेश, राजेश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।