यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के संस्थापक सदस्य व पूर्व मंत्री सीपी राय Dr CP Rai एवं सीतापुर से भाजपा BJP विधायक रहे राकेश राठौर Rakesh Rathore ने गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश शर्मा व प्रदेश के नेता सर्वेश कुशवाहा और उनके समर्थकों ने कांग्रेस में शामिल हो गए।
इस अवसर पर बृजलाल खाबरी ने कहा कि हम सभी भाजपा सरकार द्वारा फैलाई इस अव्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे हैं, हमारी इस लड़ाई में अब सीपी राय जैसे समाजवादी चिंतक एवं सीतापुर से पूर्व विधायक राकेश राठौर भी हमारी ताकत बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि यही कारवां जनता की लड़ाई भी लड़ेगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनविरोधी भाजपा को केन्द्र की सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।
इस अवसर पर सीपी राय ने कहा,
“मैं जन्म से समाजवादी रहा, परंतु आज समाजवादी पार्टी में ना तो समाजवाद है और ना ही समाजवाद की विचारधारा, मैं विचारधारा से जुड़ा रहा कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की, आज देश में फासीवाद लगातार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, देश के वरिष्ठ नेता रहे और समाजवाद के प्रणेता मधु लिमए ने अपने अंतिम समय में लिखे लेख में पूरे देश को आगाह किया था कि हमें फासीवादी ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना होगा।”
सीतापुर से विधायक रहे राकेश राठौर ने कहा कि भाजपा गरीबों की पार्टी नहीं रही, भाजपा की सभी नीतियां आम आदमी के खिलाफ है, मैं पार्टी में रहकर भी आम आदमी के लिए आवाज उठाता रहा, आज के वर्तमान समय में यदि कोई जनता की लड़ाई इमानदारी से लड़ रहा है वह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हैं, हमें उनको ताकत देनी है ,जब देश रहेगा – संविधान रहेगा तभी हम भी रहेंगे।
मूलत: आजमगढ़ निवासी डॉ.सीपी राय 1987 से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं और सपा सरकार में दो बार राज्यमंत्री का दर्जा भी मिला। डॉ.राय सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे। डॉ.सीपी राय डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में प्रोफेसर रहे हैं। उन्हें समाजवादी चिंतक, लेखक और राजनैतिक विश्लेषक के तौर पर जाना जाता रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online छात्रवृत्ति घोटाला: 71 निजी आईटीआई के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा