यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने बलिया लोक सभा सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर Niraj Shekhar के खिलाफ सनातन पांडेय Sanatan Pandey को उतारा है। सनातन पांडेय 2019 के लोक सभा चुनाव में मात्र 15519 वोटों के अंतर से हार गए थे।
उधर, अखिलेश यादव ने अपनी परंपरागत सीट कन्नौज से अपने भतीजे तेज प्रताप यादव Tej Pratap Yadav को उम्मीदवार घोषित हुआ है। अब स्पष्ट हो गया है कि अखिलेश यादव इस बार लोक सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बता दे कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से कई बार सांसद रह चुके हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी डिंपल यादव भी कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं। लेकिन इस बार डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं। इस बार यहाँ से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा ज्यादा थी, लेकिन आज तेज प्रताप यादव को कन्नौज से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। तेज प्रताप यादव सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई के पौत्र और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। इस घोषणा के साथ ही इस बार अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा भी समाप्त हो गई।
पिछली बार वीरेंद्र सिंह मस्त से सनातन पांडेय का हुआ था मुकाबला:
लोक सभा चुनाव 2019 में भी समाजवादी पार्टी ने सनातन पांडेय को टिकट दिया था। कांटे की टक्कर में सनातन पांडेय अपने प्रतिद्वंदी वीरेंद्र सिंह मस्त से महज 15519 वोटों से चुनाव हार गए। इस बार भाजपा ने वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को उम्मीदवार घोषित किया गया है।