यूपी 80 न्यूज़, नई दिल्ली
सैकड़ों वर्ष पहले जब अग्रेजों ने हमारे लोगों को जहाज में भर भर कर अफ्रीका, यूरोप के देशों में भेजा तो वे वहीं के हो कर रह गए। उनके दिलों में अपने देश, अपनी मिट्टी, अपने पुरखों से मिलने की टीस हमेशा से बनी रही। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए और इस टीस को कम करने के लिए आवर मिट्टी फाऊंडेशन और भोजपुरी जन जागरण अभियान ने अप्रैल 2024 को लोक कला मंच, नई दिल्ली में ‘मिट्टी के धरोहर’ नामक एक भव्य साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार, गीतकार, कलाकार सहित अपनी अपनी मिट्टी से जुड़े लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण नीदरलैंड से आएं सुप्रसिद्ध सरनामी भोजपुरी गायक राज मोहन, भोजपुरी पॉप रैपर रग्गा मानव डी मेन्नो, ढोलकवादक वरुण नंदा ने अपने पॉप और रॉक लोकगायकी के मनमोहक आवाज की गूंज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गिरमिटिया और सरनामी भोजपुरी गायकी के सुपर स्टार राज मोहन और विश्व में भोजपुरी को पॉप और रॉक गायकी को प्रसिद्ध करने वाले सरनामी गायक मानव डी ने
हम न जाई बे ससुर घर रि बाबा.., रैलिया बैरन पिया को लिए जाए.., सुंदर सुभूमि भैया भारत के देशवा से ..जैसे आधा दर्जन गाने से लोगों को अपने पुराने दिनों की याद में गोता लगाने को बाध्य कर दिया।
राज मोहन और मानव डी ने कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा को पॉप और रॉक गायकी के अंदाज में दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। ढोलक वादक वरुण नंदा की ढोलक की थाप पर दर्शक थिरक उठे।
कार्यक्रम में भोजपुरी भाषा की विदेशों में लोकप्रियता पर प्रकाश डालते हुए प्रसिद्ध गायक राज मोहन ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पहले नीदरलैंड, हॉलैंड, सूरीनाम, फिजी, गुयना, मारिशस जैसे देशों में गए हमारे पुरखों ने उस समय से लेकर आजतक अपनी कला, संस्कृति, भाषा और खान-पान को बचा कर रखा है। हमारे यहाँ वो सभी कार्यक्रम जैसे लौंडा डांस, झूमर, डोमकच होते हैं जो कि भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में होते हैं। राज मोहन ने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि भले ही हम गिरमिटिया के तौर पर विदेशों में रह रहे हैं, लेकिन हमारा दिल तो भारत में ही बसता है। आज हम विदेश में रहते है, लेकिन हमारी हर सांसे भारत की मिट्टी की खुशबू से महकती रहती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के डायरेक्टर डा.ज्वाला प्रसाद, विशेष अतिथि नेपाल के सुप्रसिद्ध भाषाविद डा.गोपाल ठाकुर, भोजपुरी जन जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संतोष पटेल, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, मोतीहारी के प्राध्यापक डॉ दीपक कश्यप, प्रसिद्ध भोजपुरी सरनामी गायक राजमोहन, मानव डी, वरुण नंदा, आवर मिट्टी फाउंडेशन के चेयरमैन प्रमोद कुमार सुमन, प्रेसिडेंट चंदन कुमार, महासचिव रवि वर्मा, सीएसआर हेड संगीता भगत, कार्यक्रम के संयोजक इद्रामोहन यादव, प्रसिद्ध उद्योगपति वीरेंद्र कुमार, मैनेजमेंट गुरु कैलाश बिहारी सिंह , सुलभ इंटरनैशनल की सोनम मिश्रा, दिल्ली पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारी केशव भारद्वाज, जेएनयू के प्रो. राजेश पासवान, शिव शिष्य परिवार के संरक्षक अर्चित आनंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।