यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उप निरीक्षक यानि नायब दरोगा भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा Inspector recruitment exam में धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल Naresh Uttam Patel ने मामले की सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और दोबारा निष्पक्ष परीक्षा कराने की मांग की। यह मामला तीन विधायकों हिमांशु यादव (शेखूपुर), पंकज पटेल (मंगुराबाद शाहपुर) और इंजीनियर सचिन यादव (जसराना) ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष साक्ष्यों समेत रखा था, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया को तथ्यों के साथ जानकारी दी।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने ने कहा कि अगर परीक्षा की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करा ली जाए तो बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है। तमाम शिकायतों और एफआईआर के बावजूद सरकार द्वारा परीक्षा निरस्त न किया जाना पढ़े लिखे नौजवानों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि ऐसी कम्पनी को परीक्षा का टेंडर दिया गया, जो उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में ब्लैक लिस्टेड है। उन्होंने कहा कि दागी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 30 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटना प्रस्तावित है, जबकि पूरी प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग गया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष और तीनों विधायकों ने कहा कि स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर दोषियों को जेल भेजा जाए ताकि ऐसा दोबारा न हो।

