यूपी80 न्यूज,आजमगढ़
आजमगढ़ Azamgarh के सिधारी थाना अंतर्गत रजिस्ट्री आफिस के पास मंगलवार को भाजपा BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ Minority cell के जिलाध्यक्ष के वाहन पर अराजक तत्वों ने हमला कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इस्माइल फारूखी ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी Minister Danish Azad Ansari मंगलवार को जनपद के मुबारकपुर में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आए थे। मंत्री के साथ भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इस्माइल फारूखी भी शामिल थे। वे मंत्री के वाहन में ही बैठे थे और उनका खुद का प्राइवेट वाहन काफिले में चल रहा था। सिधारी थाना अंतर्गत हाईिडल चौराहा रजिस्ट्री आफिस के पास कुछ लोगों ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के वाहन को रोक लिया और उस पर लाठी-डंडा से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। जिलाध्यक्ष इस्माइल फारूखी ने सिधारी थाने में कुछ नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।