यूपी 80 न्यूज़, सोनभद्र
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के बसकटवा से पुलिस ने जिस्म फरोशी के मामले में महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से देह व्यापार कराया जा रहा था।
नाबालिग लड़कियों को नाच गाने का प्रलोभन देकर पहले नाच गाना कराया जाता है और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता है: अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह
दरअसल पीड़िता की मां के तरफ से शिकायत की गयी थी कि करगरा गांव निवासी सूरज द्वारा उसके पुत्री को पिछले दो वर्षों से पत्नी की तरह रखा था, जिसमें उसकी पुत्री दो बार गर्भवती हुई और जबरदस्ती उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया गया। इसके साथ ही चोपन थाना क्षेत्र के कारागार गांव के ही मुन्ना, सत्येंद्र और बुद्धवंती देवी द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक लड़की से देह व्यापार कराया जा रहा है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को एक महिला द्वारा चोपन थाने पर एक तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को चोपन थाना क्षेत्र के कारागार गांव निवासी सूरज पुत्र शिव शंकर के द्वारा पिछले दो वर्षों से पत्नी की तरह अपने पास रखा हुआ था, जिसकी वजह से नाबालिग लड़की दो बार गर्भवती हुई और आरोपी ने जबर्दस्ती उसका गर्भपात करा दिया। इसके साथ ही कारागार गांव के ही मुन्ना, उसकी पत्नी बुद्धवंती और इसका दामाद सत्येंद्र सभी मिलकर इस नाबालिग लड़की के साथ देह व्यापार करा रहे हैं जिसकी सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज बहीकटवा मोड़ से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि इन सभी के द्वारा नाबालिग लड़कियों को नाच गाने का प्रलोभन देकर पहले नाच गाना कराया जाता है और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता है। पुलिस इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं तो तुरंत करें रजिस्ट्रेशन
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बकाया बिजली बिल राहत: एकमुश्त समाधान योजना के पहले चरण में 17.2 लाख लोगों ने उठाया लाभ