यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिवंगत पार्टी कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से सपा कार्यकर्ता की हत्या हुई। उन्होंने कहा कि कोतवाली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सपा कार्यकर्ता की हत्या होना कई सवाल खड़ा कर रहा है।
सपा नेता ने कहा कि सपा कार्यकर्ता की हत्या की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी।
आशुतोष सिन्हा ने कहा कि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर गायब होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर जनपद में पुलिस का इकबाल गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता के पिता और भाई को अभी भी धमकियां मिल रही हैं। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
सपा नेता ने कहा कि सपा कार्यकर्ता की हत्या की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी। सदन में भी सपा कार्यकर्ता की हत्या का मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद और भाई को नौकरी देने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा विधायक प्रभु नारायण यादव, सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, सपा नेता आशीष यादव ,रोहित शुक्ला सतीश मिश्रा और अशोक यादव मौजूद रहे।
बता दें कि एक जनवरी की रात सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की मिर्जापुर नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली में घर लौटते समय पुरानी रंजिश की वजह से कल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पुलिस अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: मंत्री आशीष पटेल के निशाने पर सीएम योगी की ‘एसटीएफ’