यूथ फॉर स्वराज Youth for Swaraj की टीम ने हरियाणा सरकार Haryana Govt से नवदीप कौर Nodeep Kaur की तत्काल रिहाई की मांग की
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
सिंघु बॉर्डर Singhu Border पर चल रहे किसान आंदोलन farmers protest के दौरान यूथ फ़ॉर स्वराज Youth For Swaraj द्वारा हरियाणा सरकार Haryana Govt से दलित मजदूर महिला नेता नवदीप कौर Dalit labour right activist की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा नवदीप कौर के खिलाफ हुए शोषण exploitation और हिंसा की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सजा देने की माँग की गई। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने हस्ताक्षर करके नवदीप कौर Nodeep Kaur की तुरंत रिहाई की माँग के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर यूथ फ़ॉर स्वराज के कार्यकर्ता लवप्रीत सिंह फेरोके और अमनदीप कौर खीवा ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए नवदीप कौर की गिरफ्तारी और उसके बाद जेल में की गई हिंसा और शोषण एक शर्मनाक और निंदनीय घटना है। यह एक अमानवीय कृत्य भी है। केंद्र और हरियाणा सरकार जन अधिकारों और न्याय के लिए संघर्षरत युवाओं में डर पैदा करने का असफल प्रयास कर रहे है।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान आंदोलन: 18 फरवरी को पूरे देश में ट्रेन रोकेंगे किसान
इस अभियान के साथ यूथ फ़ॉर स्वराज ने हरियाणा सरकार से नवदीप कौर को तुरंत रिहा करने और कारावास के दौरान उन पर हुए अत्याचार और शोषण की निष्पक्ष जाँच की मांग की। इस मौके पर यूथ फ़ॉर स्वराज की तरफ से राजेश रंजन, सुखदीप कौर अखाड़ा, मनप्रीत सिंह औलख, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
पढ़ते रहिए www.up80.online आजादी के पहले नायक तिलका मांझी: बिहार के जंगलों से क्रांति का शुभारम्भ हुआ