सिद्धार्थनगर, 21 जून
लोकसभा चुनाव बाद डुमरियागंज लोकसभा सीट की समीक्षा लेने सिद्धार्थनगर जनपद पहुंची भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने ही पार्टी का अंदरूनी विवाद फूट पड़ा और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की समीक्षा करने पहुंचे काशी क्षेत्र के महामंत्री सुशील तिवारी व मथुरा जिले के विधायक राजेश चौधरी सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा पहुंचे थे। चूंकि बैठक पहले बिस्कोहर रोड स्थित सांसद कार्यालय में होना था, लेकिन बाद में किसी कारण से बैठक पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन के रेस्ट हाउस में किया गया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं में विवाद शुरू हो गया।
बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिस्ट को लेकर सांसद और पूर्व मंत्री के समर्थक आमने- सामने आ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला इतना तूल पकड़ लिया कि मारपीट, हाथापाई की नौबत आ गई। सांसद गुट के समर्थकों का कहना था कि चुनाव में जिन लोगों ने अंदरखाने सपा का साथ दिया, उन्हें क्यों बुलाया गया, इसी को लेकर जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान का विरोध होने लगा तो पूर्व मंत्री के समर्थक जिलाध्यक्ष के समर्थन में उतर गए। तो मामला और तूल पकड़ लिया और नाराज कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।