यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की अहमियत एक बार फिर बढ़ गयी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से पार्टी में नया मौका दिया है। पूर्व सीएम मायावती ने उपचुनाव में आकाश आनंद को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है।

शुक्रवार को बसपा की ओर से पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की गयी लिस्ट में आकाश आनंद का नाम मायावती के बाद दूसरे नंबर पर है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान सीतापुर की चुनावी सभा के बाद मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से भी हटा दिया गया। वहीं, मायावती ने खुद आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया हुआ था। लेकिन लोक सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी एक बार फिर मंथन में जुटी है और इसी के तहत उनकी वापसी हुई है। पंजाब और उत्तराखंड में 10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव का मतदान होना है।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद कई जगह पार्टी के लिए प्रचार व जनसभाएं कर रहे थे। सीतापुर में चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद की रैली के बाद मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। इस रैली के बाद आकाश आनंद के खिलाफ केस भी दर्ज हुए थे।