यूपी80 न्यूज, वाराणसी
वाराणसी Varanasi से अपहृत साड़ी कारोबारी Sari businessman की हत्या Murdered कर फेंका गया शव शनिवार को मीरजापुर जनपद के चुनार कोतवाली क्षेत्र के अदलपुरा पंप कैनाल में मिला। पुलिस के मुताबिक कारोबारी के मुंह पर टेप और हाथ-पैर बंधे हुए थे। भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम 14 जनवरी को तीन बजे घर से निकले, लेकिन फिर वापस लौट कर नहीं आए। इस मामले में उनके पुत्र द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी।
पुलिस ने कारोबारी के अपहरण व हत्या मामले में महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि कारोबारी की गला कसकर हत्या करने के बाद शव को चुनार में गंगा में फेंक दिया था। इसके बाद वाराणसी पुलिस ने यहां गंगा में शव की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने शनिवार सुबह चुनार के अदलपुरा पंप कैनाल में फंसा शव को निकाला। इसके बाद कारोबारी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
