लखनऊ, 15 अक्तूबर
अपना दल (एस) ने पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस 17 अक्टूबर, मंगलवार को जनपद प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज (जी. आई सी) मैदान में विशाल ‘संकल्प सभा’ का आयोजन किया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती हैं।
संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल संबोधित करेंगी। सभा में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस पर जनपद प्रतापगढ़ में संकल्प सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी एवं समस्त पदाधिकारीगण शामिल होंगे।