यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ने सलेमपुर लोकसभा सीट से अपने पत्ते खोल दिए हैं। सपा ने पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर Ramashankar Rajbhar को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब पूर्व सांसद वर्तमान सांसद Ravindra Kushwaha को चुनौती पेश करेंगे। अब देखना है कि बसपा BSP किस पर दाव लगाती है। फिलहाल अब सबकी नजरें बसपा के निर्णय पर टिकी हुई हैं।
सलेमपुर लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अपने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके पूर्व भाजपा ने अपने दो बार से लगातार जीत रहे वर्तमान सांसद पर एक बार फिर भरोसा जताया है। भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा इस मर्तबा हैट्रिक की फिराक में हैं। पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर से इनको कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। वैसे रमाशंकर राजभर पिछले कई महीने से क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।
सपा और भाजपा द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद अब क्षेत्रवासियों की नजरें बसपा पर टिकी हुई हैं। बसपा के प्रत्याशी की घोषणा के बाद इस लोकसभा की सही स्थिति पता चलेगी।
ओमप्रकाश राजभर की भी होगी परीक्षा:
फिलहाल सपा से रमाशंकर राजभर को टिकट मिलने से ओमप्रकाश राजभर की भी परीक्षा तय माना जा रहा है। देखना है कि वह राजभर प्रत्याशी के रहते कितने फीसदी वोट बीजेपी के पक्ष में कर पाते हैं। सलेमपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत स्थित बेल्थरा रोड से वर्तमान विधायक ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से हैं।