अनूप कुमार सिंह, 15 अप्रैल
आजादी के बाद से उठ रही मांग पर अब पुरा होने वाला है। जरवल रोड बहराइच रेलवे का सर्वे कार्य पूरा होने को है। इस रेल प्रखंड पर तीन स्टेशन के साथ एक हाल्ट का भी निर्माण होगा। जिससे बहराइच रेल मार्ग से सीधे लखनऊ से जुड़ जायेगा।
बहराइच जिला मुख्यालय से लखनऊ जाने के लिए सीधी रेल सेवा नहीं है। इसकी मांग जिले के लोगों द्वारा अरसे से की जा रही है, लेकिन लोगों को मायूसी ही हाथ लगती थी। बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने रेल मंत्री से एक वर्ष पूर्व मुलाकात कर बहराइच के लखनऊ से सीधे जुड़ने से होने वाले लाभ और विकास के बारे में चर्चा की थी।
रेल मंत्री ने जरवल रोड से बहराइच के मध्य रेल लाइन के सर्वे कार्य को मंजूरी दे दी थी। बिहार की एक संस्था द्वारा सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। सर्वे कार्य में जरवल रोड और बहराइच के तीन रेलवे स्टेशन और एक हॉल्ट बनाने पर निर्णय लिया गया है। जिसमें जरवल कस्बा, कैसरगंज और फखरपुर में स्टेशन का निर्माण होगा, जबकि परसेंडी शुगर मिल को हाल्ट बनाया जाएगा। रेलवे के इस कार्य को लेकर जिले के लोगों में खुशी है।
मालूम हो कि जिले में बड़ी और छोटी रेल लाइन संचालित है। लेकिन जिला मुख्यालय से लखनऊ तक की सीधी रेल सेवा नहीं है। इसको देखते कई बार रेल आंदोलन समिति की ओर से धरना प्रदर्शन भी किया गया है।
वर्ष 2027 तक कार्य पूरा होने की उम्मीद:
बहराइच से जरवल रोड रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा होने और जमीन का अधिग्रहण कार्य होने पर सितंबर 2024 से निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2027 तक पूरा हो सकता है।
फाइनल चल रहा सर्वे:
फाइनल लोकेशन सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे के बाद डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार किया जाएगा..,पंकज कुमार सिंह पीआरओ।