यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
रॉबर्ट्सगंज से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल Pakaudi Lal Kol पर अपनी ही बहू एवं अपना दल एस व भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी रिंकी कोल Rinki Kol के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है। पार्टी हाई कमान ने पकौड़ी लाल कोल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अपना दल एस की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि आपने अपनी ही बहू एवं अपना दल एस की प्रत्याशी के खिलाफ विपक्षी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया है, जो कि पार्टी विरोधी कृत्य एवं घोर अनुशासनहीनता है। पार्टी ने इस मामले में एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
बता दे कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी ने पकौड़ी लाल कोल का टिकट काट कर उनकी बहू रिंकी कोल को प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन सपा उम्मीदवार छोटे लाल खरवार ने रिंकी कोल को 129234 वोटों से हरा दिया।