यूपी80 न्यूज, वाराणसी
रेलवे बोर्ड में सहायक सतर्कता अधिकारी के पद पर कार्यरत रमेश पाण्डेय बने 1 मई को वाराणसी मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है।
चंदौली में 1970 में जन्मे रमेश पाण्डेय ने बीएससी एवं एमएससी गणित से, मास्टर ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट मार्केटिंग तथा सिक्किम युनिवर्सिटी से ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट की उपाधि प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त रमेश पाण्डेय बीएड एवं एमए अर्थशास्त्र की उपाधि लेने वाले आईआरटीएस अधिकारी हैं।
रमेश पांडेय की प्रथम नियुक्ति फरवरी-2002 में सहायक परिवहन प्रबन्धक / संरक्षा / पूर्वोत्तर रेलवे / गोरखपुर के पद पर हुई थी। आपको केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लखनऊ में इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए विजलेंस सम्बंधित मामलों को पकड़ने और भ्रष्टाचार रोकने का सात वर्षो का अनुभव है। आप गोरखपुर में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।