यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि अपनी माँ की परंपरागत सीट रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने शुक्रवार को अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। राहुल गाँधी आज रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे।
उधर, अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सोनिया गाँधी के भरोसेमंद केएल शर्मा चुनाव लड़ेंगे।
बता दे कि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं। वह राजस्थान से राज्य सभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित हो चुकी हैं। रायबरेली से माना जा रहा था कि प्रियंका गाँधी चुनाव लड़ेंगी। लेकिन अब साफ हो गया कि प्रियंका गाँधी फिलहाल केवल चुनाव प्रचार करेंगी।