यूपी80 न्यूज, नरायनपुर/मीरजापुर
अपना दल एस Apna Dal (S) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल Rajesh Patel ने अपनी दिवंगत माताजी शांति देवी की यादव में हाईस्कूल की परीक्षा 2023 में जिले में टॉप आने वाली रौशनी यादव Topper Roshni Yadav को साइकिल देकर सम्मानित किया है। सोमवार की सुबह प्रार्थना के तुरंत बाद केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा में एक सादे समारोह में रौशनी यादव को साइकिल एवं समाजवाद के झंडाबरदार रहे दिवंगत नेता यदुनाथ सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘तू जमाना बदल’ भी भेंट की गई। इस अवसर पर राजेश पटेल की पत्नी मीरा पटेल भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर अपना दल एस Apna Dal (S) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल Rajesh Patel ने कहा,
“रौशनी यादव ने जिले में टॉप तथा प्रदेश में नौवां स्थान लाकर जनपद तथा चुनार क्षेत्र का नाम रौशन किया है।”
पटेल ने कहा कि वे हाईस्कूल तथा इण्टर मीडिएट परीक्षा में जिले का नाम रौशन करने वाली बच्चियों को हर साल सम्मानित करके प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि इन ग्रामीण प्रतिभाओं से मिलाकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यदुनाथ सिंह Yadunath Singh के सुपुत्र धनञ्जय सिंह ने कहा कि राजेश पटेल ने प्रतिभाओं को सम्मानित करने का जो संकल्प जताया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। इससे बच्चों में पढ़ाई के लिए और मेहनत करने की ललक पैदा होगी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक पंचम सिंह अकेला ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्रों की उपस्थिति रही।
बता दें कि पिछले महीने राजेश पटेल की माताजी शांति देवी Shanti Devi का निधन हो गया। मां की याद में राजेश पटेल ने प्रतिवर्ष जनपद के मेधावी छात्र को साइकिल देकर सम्मानित करने का संकल्प लिया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल को मातृ शोक