यूपी 80 न्यूज़, बाराबंकी
जनपद के श्री राम पैलेस मुनेश्वर बिहार कॉलोनी निकट एमबी कॉलेज हैदरगढ़ रोड बाराबंकी में अपना दल एस संगठन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई।
इस दौरान भाजपा एमएलसी अवनीश पटेल ने कांग्रेस नेता पीएल पूनिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाराबंकी की आन बान शान रहे स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा जी का राजनीति में जितना बड़ा कद रहा उससे ज्यादा कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भला- बुला कहा, जिसका जवाब जैदपुर की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को चुनाव में हरा कर दिया था।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केके पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन का नारा है यूपी में 80 सीटें और देश में अब की बार 400 पार नारे को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में जितना कांग्रेस को लोकसभा में वोट मिला था उससे ज्यादा एनडीए की सरकार ने शौचालय बनवाया।
अपना दल के जिलाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने कहा कि अपना दल एस एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि आपका अपना परिवार है आप किसी राजनैतिक पार्टी के नेता नहीं बल्कि अपने परिवार के सदस्य है। उन्होंने एनडीए गठबंधन प्रत्यासी राजरानी रावत, एमएलसी अवनीश पटेल, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत ने कहा हम कि मैं आपके जनपद के आपके घर परिवार की ही सदस्य हूं। आप ही के घर की बेटी हूं। आप ही के घर की बहू भी हूं। आप ही के लिए दिन-रात मेहनत करती चली आ रही हूँ। जब मैं 2002 में फतेहपुर विधानसभा से विधायक बनी थी तब से लेकर आज तक आप ही के लिए काम कर रही हूं।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव रजनीश वर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, बाराबंकी लोकसभा प्रभारी कुलदीप वर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव युवा मंच सिद्धांत पटेल, प्रदेश सचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ डा नीरज पटेल, सरवन वर्मा विधि मंच प्रदेश सचिव जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ममतेश वर्मा,अमन वर्मा, विजय वर्मा, लंबरदार वर्मा जिला महासचिव रजनी वर्मा जिला मीडिया प्रभारी अनूप सिंह आदि समेत जनपद व प्रदेशीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।