यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat Exp को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि इसके पहले उन्होंने जोधपुर राजस्थान से अहमदाबाद गुजरात के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रवाना किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की भी शुरुआत की।
PM Shri @narendramodi flags off two Vande Bharat trains from Gorakhpur Railway station. https://t.co/zBhguM4j3g
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधाओं और सहूलियतों के लिए नई उड़ान दी है। आज देश के कोने कोने के नेता पत्र लिखते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइये। पीएम मोदी ने कहा, मैंने जब से सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें डाली हैं, लोग हैरान होकर देख रहे हैं कि रेलवे स्टेशनों का भी इस तरह से कायाकल्प हो सकता है। एक समय था जब नेता लोग चिट्ठियां लिखा करते थे कि हमारे क्षेत्र में इस ट्रेन का जरा हाल्ट बना लें उस ट्रेन का हाल्ट बना लें। आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि मेरे क्षेत्र से भी वंदे भारत चलाइए।
गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूं। @GitaPress https://t.co/p8MIQyzatt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2023
गीता प्रेस संस्था नहीं जीवंत आस्था है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर स्थित गीता प्रेस Gita Press के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लिया। गोरखपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।
समारोह में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा विकास भी-विरासत भी की नीति का अद्भुत उदाहरण है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरुस्कार भी दिया है। गांधीजी का गीता प्रेस से भावनात्मक जुड़ाव था। एक समय में गांधीजी कल्याण पत्रिका के माध्यम से गीता प्रेस के लिए लिखा करते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि गीता प्रेस विश्व का ऐसा एकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है। गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से जरा भी कम नहीं है। ये समय गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर विरासत पर गर्व करने का है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों ने पिछले नौ वर्षों में भारत के विकास की एक नई यात्रा के साथ आस्था व विरासत को मिल रहे सम्मान को देखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है। भारत की गौरवशाली आस्था व विरासत को भी एक नई पहचान मिली है। सीएम ने कहा कि एम्स का सपना भी साकार हुआ है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बिहार व नेपाल के बड़े भूभाग के लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा दे रहा हे। इंसेफ्लाइटिस पर नियंत्रण के लिए आरएमआरसी की स्थापना हुई। रामगढ़ताल, जो कभी आपराधिक गतिविधियों का अड्डा था, आज शानदार सरोवर के रूप में पहचान बना रहा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया:
गोरखपुर से लखनऊ तक चेयर कार- 724 रुपए
गोरखपुर से लखनऊ तक एक्जीक्यूटिव कार- 1470 रुपए
पढ़ते रहिए www.up80.online अमित शाह का दावा- मोदी सरकार में पिछड़े समाज के 27 परसेंट हैं मंत्री