यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया के नवनिर्वाचित चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल द्वारा विकास कार्यों का हवाला देते हुए पटरी दुकानदारों को बलिया नगर के प्रमुख बाजारों व मार्गों से हटाने के फरमान पर पटरी एसोसिएशन ने रविवार को बैठक बुलायी है। पटरी दुकानदार इस बैठक के बाद ही आगे का निर्णय लेंगे।
चेयरमैन मिठाई लाल ने शुक्रवार को एक बैठक बुलायी थी, जिसमें ईओ व पुलिस अधिकारियों एवं ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों व पटरी एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में चेयरमैन ने विकास कार्यों का हवाला देते हुए पटरी दुकानदारों से अन्यत्र जाने को कहा गया। चेयरमैन के इस फरमान पर पटरी एसोसिएशन ने रविवार शाम को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है।
पटरी दुकानदार समिति के जिला महामंत्री आकाश पटेल कहते हैं कि पिछले कई दशक से ये दुकानदार चौक व उसके आसपास की सड़कों पर दुकान लगा रहे हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले प्रशासन को इन दुकानदारों को स्थायी तौर पर स्थापित करना चाहिए, उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था करनी चाहिए, फिर हटाने की बात होनी चाहिए।
इस मौके पर पटरी दुकानदार समिति के अध्यक्ष विकास पांडे लाला, जिला महामंत्री आकाश पटेल, उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, साहिल, बड़े, नेपाली, संजय वर्मा, विनय, राजू, गोपाल, अनिल, नंदलाल, अब्दुल, जुल्फिकार, कल्लू इत्यादि पटरी दुकानदार उपस्थित थे।