यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
तमिलनाडु Tamilnadu की तर्ज पर अब राजस्थान Rajsthan में भी मंदिरों में गैर ब्राह्मण पुजारियों non brahmin priests की नियुक्ति शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत CM Ashok Gehlot की कांग्रेस सरकार ने 22 पुजारियों की नियुक्ति की है। इनमें 8 महिला पुजारी भी शामिल हैं।

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इसके लिए विधिवत एक विभाग का भी गठन किया है, जिसका नाम रखा गया है-देवस्थान विभाग। अब देवस्थान विभाग के मंदिरों में ब्राह्मण पुजारियों के अलावा एसटी, एससी और ओबीसी पुजारी भी पूजा अर्चना करेंगे। फिलहाल इन पुजारियों की नियुक्ति राजस्थान की राजधानी जयपुर के मंदिरों में की गई है। नियुक्त किए गए सभी पुजारी वेल क्लीफाई हैं।
इन पुजारियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई और पास होने के बाद इन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया है। अब इन्हें पूजा-पाठ कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इन पुजारियों को मिलेगा 13 हजार रुपए मानदेय:
नियुक्त किए गए इन पुजारियों को 13 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। इनमें 4 एसटी-एसटी वर्ग से, 2 ओबीसी और बाकी सामान्य वर्ग से हैं। इन सभी के पास शैक्षणिक योग्यता बीए, बीएड, एमएड, पीएचडी की डिग्री है।
इनकी हुई नियुक्ति:
दिव्या पटेल – मंदिर श्री राधाकृष्ण जी जयपुर
पूनम यादव- मंदिर श्री मदन मोहन जी हवामहल जयपुर
राजकुमारी मीना- मंदिर श्री जगतेश्वर जी जयपुर
मादा राम मेघवाल- मंदिर श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी चांदनी चौक जयपुर
सुमन चौधरी- मंदिर श्री जानकी वल्लभ जी जयपुर
अल्का शर्मा- मंदिर श्री गोपालजी गाड़ीचालान जयपुर
शशिकांत शर्मा- मंदिर श्री रसिक बिहारी जी जयपुर
नितिन कुमार शर्मा- मंदिर श्री राधा मनोहर जी जयपुर
हनुमान प्रसाद- मंदिर श्री रघुनाथ जी राधानिवास जयपुर
कपिला- मंदिर श्री राधा वल्लभजी जयपुर
राजेंद्र प्रसाद शर्मा- मंदिर श्री गोवर्धन नाथ जी चौड़ा रास्ता जयपुर
पवन कुमार भारद्वाज- मंदिर श्री राधागोपाल जी जयनिवास उद्यान जयपुर
केदार मल स्वामी- मंदिर श्री गंगाजी जय निवास उद्यान जयपुर
रेखा-मंदिर चंद्र बिहारी जी बड़ी चौपड़ जयपुर
दर्शना देवी मंदिर श्री कल्कि जी जयपुर
जयप्रकाश जैमन श्री आनंद बिहारी जी बड़ी चौपड़ जयपुर
मोहन दाधिच- मंदिर श्री नवलकिशोर जी जयपुर
प्रियंका शर्मा- मंदिर श्री विश्वेसर जी चौड़ा रास्ता जयपुर
देशराज बलाई- मंदिर श्री रामेश्वर जी पुराना घाट जयपुर
देवीलाल जाट- मंदिर श्री महताब बिहारी जयपुर
महेंद्र कुमार शर्मा- मंदिर श्री फतेहकुंज बिहारी जी जयपुर
मामराज शर्मा – मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी जयपुर
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व

