यूपी 80 न्यूज़, बलिया
गाजीपुर होते हुए वराणसी से गोरखपुर तक जाने वाले स्टेट हाईवे का बलिया जनपद के नगरा से उभांव तक 20 km मार्ग के चौडीकरण हेतु रविवार को भूमि पूजन किया गया। रविवार को अपराह्न तीन बजे सीएसआईएल द्वारा नगरा थाने के पास भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन रसड़ा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह एवं पुत्र प्रिंस यूकेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
नगरा से उभांव तक स्टेट हाइवे की लगभग 20 किमी चौड़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 128.59 करोड़ रुपए की प्रस्ताव की मंजूरी मिल गई है और कार्य शुरू करने के लिए 18 करोड़ की धनराशि स्वीकृत भी हो गई है। सड़क को दस मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे गाजीपुर से गोरखपुर जाना आसान हो जाएगा।
सड़क निर्माण का टेंडर सीएसआईएल को मिला है। सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों को नगरा बाजार से वाराणसी या गोरखपुर जाने आने में काफी आसानी हो जाएगी।
भूमि पूजन के मौके पर पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, रणजीत सिंह पिंकी, मुकेश सिंह, पिंटू यादव, बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
