यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
एनटीपीसी शक्तिनगर सिंगरौली NTPC Singrauli ने ब्लाइंड क्रिकेट टीम Blind cricket team उत्तर प्रदेश के उपकप्तान चंदन कुमार गुप्ता Chandan Kumar Gupta को क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया है एवं एनटीपीसी के सीजीएम ने भविष्य में भी चंदन कुमार का सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि सोनभद्र जनपद के छोटे से गांव में रहने वाले चंदन कुमार गुप्ता देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है। वर्ष 2022 में चन्दन कुमार को त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में भारत, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के साथ दुबई में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।
चन्दन कुमार अब तक कुल 24 मैच खेल चुके हैं l अब तक 1006 रन, दो शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। भविष्य के लिए चन्दन कुमार का दृष्टिबाधित 20- 20 क्रिकेट विश्वकप कोचिंग के लिए चयन हुआ है। जिसको लेकर सोनभद्र में खुशी का माहौल है।
एक गरीब परिवार में जन्मे चंदन कुमार के पिता की भुजा की दुकान है, जिससे उनके भाई-बहन सहित पूरे परिवार का पालन पोषण होता है। चंदन को गरीबी के कारण क्रिकेट खेलने में भी परेशानी है।