लखनऊ, 26 नवंबर
“बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी ने देश को एक प्रगतिशील एवं लोकतांत्रिक संविधान दिया। हमारा संविधान दुनिया का सबसे खुबसूरत संविधान है। हमारा संविधान समतामूलक, मानवीय मूल्यों एवं समाज के हर वर्ग के समग्र विकास की भावना पर आधारित है।“ संविधान दिवस के अवसर पर यह विचार अपना दल (एस) के विधायक दल के नेता एवं बहराइच के नानपारा से विधायक श्री रामनिवास वर्मा ने पार्टी के कैम्प कार्यालय 1ए, मॉल एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया।
संविधान दिवस के अवसर पर श्री रामनिवास वर्मा ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराम अम्बेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी पिछड़े, दलित, शोषित व वंचित वर्ग के लिए गर्व का विषय है।
26/11 के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि:
इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों ने 14 साल पहले मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों एवं मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं इस दु:खद हादसे के पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
इस अवसर पर जौनपुर के मड़ियाहूं से अपना दल (एस) के विधायक डॉ.आरके पटेल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, दर्जा प्राप्त मंत्री रामलखन पटेल सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।