पीएम मोदी व सीएम योगी ने अखिलेश यादव से की बात, लाखों समर्थक अपने नेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कर रहे हैं प्रार्थना
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव Mulayam Singh Yadav की तबियत सीरियस बनी हुई है। उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए उनके लाखों समर्थक ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। उधर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र आशुतोष सिंह Ashutosh Singh ने अपनी किडनी Kidney मुलायम सिंह यादव को देने की इच्छा जाहिर की गई है। आशुतोष गुरुग्राम स्थित मेदांता Medanta Hospitalअस्पताल पहुंच गया है।
बता दें कि सपा संरक्षक की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। खराब सेहत की वजह से वह पिछले कई दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की। फिलहाल परिवार के सभी सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं।
