यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लोकसभा चुनाव 2024 में अभी साल भर की देरी है, लेकिन सियासी गणित अभी से बिछने लगी है। नेतागण अभी से पाला बदलने की जुगत में लग गए हैं। जौनपुर Jaunpur से बसपा BSP सांसद श्याम सिंह यादव MP Shyam Singh Yadav ने सीएम योगी CM Yogi से मुलाकात है। इस मुलाकात की सियासी गलियारों में खूब चर्चा है। उधर, इसी तरह मऊ जनपद से लाल टोपी वाले एक विधायक जी के भी पाला बदलने की चर्चा तेज हो गई है।
जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात की। उनकी मुलाकात को लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलने से जोड़कर देखा जा रहा है। श्याम सिंह कई भाजपा नेताओं की तारीफ कर चुके हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की थी। वह अमित शाह की भी तारीफ कर चुके हैं।
लाल टोपी वाले विधायक जी भी बदल सकते हैं पाला:
उधर, विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर कमल छोड़कर साइकिल पर सवार होने वाले विधायक जी का एक बार फिर मन डोलने लगा है। नेताजी इन दिनों कमल वाले नेताओं के साथ फोटों खिंचवा रहे हैं। फिलहाल घोसी सीट पर हाथी का कब्जा है। लेकिन यदि लाल टोपी वाले ये विधायक जी कमल पर सवार हो जाते हैं तो घोसी लोकसभा सीट के लिए प्रबल दावेदार हो जाएंगे। क्योंकि नेताजी पहले भी यहां से संसद में जा चुके हैं।