आयुक्त ने भविष्य में होने वाली बैठकों में मंत्री जसवंत सैनी को आमंत्रित करने का जारी किया आदेश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के बाद अब औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी की नाराजगी का मामला प्रकाश में आया है। जसवंत सिंह सैनी विभागीय बैठकों में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं। दो महीने पहले जुलाई में इसी तरह के मामले को लेकर जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने भी नाराजगी जतायी थी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था।
इस संबंध में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) अरविंद कुमार ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है,,
“यह देखने में आ रहा है कि मा.औद्योगिक विकास मंत्री जी की अध्यक्षता में आहूत की जाने वाली बैठकों में मा.राज्यमंत्री, औद्योगिक विकास विभाग को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है, जिससे मा.मंत्री जी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। अत: भविष्य में मा.औद्योगिक विकास मंत्री जी की अध्यक्षता में आहूत की जाने वाली बैठकों में मा.राज्य मंत्री, औद्योगिक विकास विभाग को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित करें।”
अरविंद कुमार
बता दें कि दो महीने पहले योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक ने इस तरह के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की थी। खटीक ने पत्र में लिखा था कि जल शक्ति विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण उनके किसी भी आदेश का पालन नहीं हो रहा और कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि दलित होने की वजह से विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती और न ही किसी बैठक की उन्हें सूचना दी जाती है।
