छठ महापर्व
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
सोनभद्र जनपद के थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा सोमवार को उगते हुए भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के पश्चात समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने पूजा घाटों तथा नदियों एवं जलाशयों और तालाबों के किनारे पहुंच कर उदायाचल सूर्य को अर्ध्य दिए और भगवान भास्कर से मंगल कामना की। इस तरह लगभग 4 दिन तक चलने वाले सूर्य उपासना का महापर्व का सोमवार को समापन हो गया।
इसके पूर्व रविवार सायं महिलाओं ने छठ पूजा घाट पहुंच कर अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य दिया। कई व्रतधारी महिलाएं लेट कर भी जगह-जगह सर्य एव छठ मईया को नमन करते हुए छठ घाट पहुंचीं एवं छठ घाट पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। रातभर जलाशयों के किनारे रात गुजारने के बाद सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ 4 दिन तक चलने वाले छठ पूजा का समापन हो गया। जुगैल ग्राम पंचायत के जुगैल खांस मे सेहरी नदी के किनारे व अन्य स्थानों पर छठ पूजा के लिए महिलाओं ने उगते सूरज को अर्ध्य देकर प्रसाद ग्रहण किया। सुरक्षा के दृष्टि में थाना जुगैल प्रभारी आशीष पटेल अपने फोर्स के साथ तैनात रहे। व्यवस्थापक में जुगैल ग्राम प्रधान सुनीता यादव, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता कालीचरण, विनोद तिवारी आदि ग्राम के संमानित लोग उपस्थित रहे।
