यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की चर्चित मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आज चन्द्रभान पासवान के नाम की घोषणा की है। वैसे यहां से एक अधिकारी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन अंतत: चंद्रभान पासवान के नाम पर शीर्ष नेतृत्व की मुहर लगी।
मिल्कीपुर में चंद्रभान पासवान का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद से होगा। अजीत सपा के लोकप्रिय सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। चंद्रभानु की पत्नी रूदौली से जिला पंचायत सदस्य हैं। चन्द्रभान बीजेपी जिला कार्यकारिणी के सदस्य होने के साथ चंद्रभान जिला पंचायत के प्रतिनिधि हैं।
युवा चेहरा होने की वजह से पार्टी ने चंद्रभान को मौका दिया है। यहां से बाबा गोरखनाथ, एक अधिकारी सहित कई चेहरे मिल्कीपुर सीट से रेस में थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया है। बाबा गोरखनाथ इस सीट से विधायक भी रह चुके हैं। 2022 में सपा नेता अवधेश प्रसाद ने गोरखनाथ को 13 हजार वोटों से हराया था।
नवंबर 2024 में प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं हो सका। यह याचिका गोरखनाथ ने दायर की थी। 2022 में मिल्कीपुर से चुनाव जीतकर यूपी विधानसभा पहुंचे अवधेश प्रसाद अब लोकसभा सांसद बन गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद में भाजपा सांसद लल्लू सिंह को हराया था। लल्लू सिंह को हराने के बाद अवधेश प्रसाद का राष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अवधेश प्रसाद को सदैव अपने साथ लेकर चलते हैं।
अवधेश प्रसाद के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई इस सीट पर सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।
यहां से बीएसपी ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार का समर्थन किया है। यहां पर कमल खिलाने के लिए सीएम योगी कई बार दौरा कर चुके हैं। उनके अलावा दर्जन भर मंत्रियों का यहां दौरा जारी है।
पढ़ते रहिए – कैसे पहुंचे अयोध्या, बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फ्लाइट