यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मणिपुर Manipur Violence में जारी हिंसा के बीच दो महिलाओं women violence को निर्वस्त्र कर घुमाने के अमानवीय मामले में देशवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बसपा BSP सुप्रीमो मायावती Mayawati के भतीजे एवं बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद Akash Anand ने इस मामले में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी Smriti Irani की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके ट्वीट को फार्मेलिटी करार दिया है।
आकाश आनंद ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा,
“क्या स्मृति ईरानी जी, इतनी फॉर्मलिटी करके क्या फायदा? दो महीने पहले की घटना है, आज तक आपकी पार्टी की डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर पायी एक अरेस्ट तक नहीं हो पाया। शर्म करनी चाहिए मणिपुर के मुख्यमंत्री और आप सभी बीजेपी सरकारों के मंत्रियों को। अब जब वीडियो वायरल हुआ और जनता के बीच भद्द पिट रही है तो आप लोगों की जुबान खुल रही है। अगर वीडियो सामने ना आता तो शायद आप लोगों की खामोशी ऐसे ही बरकरार रहती। इंतजार करिए जनता अब देख रही है।”
क्या @smritiirani जी, इतनी फ़ॉर्मलिटी कर के क्या फ़ायदा? दो महीने पहले की घटना है, आज तक आपकी पार्टी की डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर पायी एक अरेस्ट तक नहीं हो पाया। शर्म करनी चाहिए मणिपुर के मुख्यमंत्री और आप सभी बीजेपी सरकारों के मंत्रियों को। अब जब वीडियो वायरल हुआ और जनता के… https://t.co/Fjbi3gA3Lm
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) July 20, 2023
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर घटना पर कल रात ट्वीट कर कहा था कि मणिपुर में दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटना निंदनीय और अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से बात हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और भरोसा दिलाया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2023
मणिपुर की घटना के खिलाफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिंतित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है।
मणिपुर में तीन मई से शुरू हुई हिंसा में अब तक 10 हजार से अधिक घर जलाए जा चुके हैं, सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों आगजनी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। काफी तादाद में लोग पड़ोसी राज्यों में पलायन कर गए हैं। लगभग 50 हजार लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। लोगों में नाराजगी का आलम यह है कि पिछले दिनों गुस्साई भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य हम मंत्री आरके रंजन का घर तक फूंक डाला।