यूपी80 न्यूज, मधुबन/मऊ
मऊ जनपद के मर्यादपुर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मेला में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

शनिवार को श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज डुमरी मर्यादपुर में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी मेले के आयोजन में संचालक यादवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीएसके पीजी कॉलेज के प्राचार्य सर्वेश पांडेय, जाने माने वैज्ञानिक आईआईटी दिल्ली केजीएन तिवारी व सहित कुल जाने-माने 11 वैज्ञानिक पहुंचे।
वैज्ञानिकों ने छात्रों के प्रोजेक्ट को खूब सराहा। कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रबंधक व कांग्रेस प्रदेश के संगठन मंत्री राष्ट्र कुमार सिंह, अमित मिश्रा प्रबंध निदेशक व भाजपा नेता फतेहपुर मंडाव के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह मोनू, आमद हेमंत यादव, तबस्सुम मैडम, अशोक सिंह विशाल जयसवाल सहित भारी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।