यूपी80 न्यूज, लखनऊ
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक यानी यूपीजेईई (यूपीजेईई UPJEE) की परीक्षा 1 जून 2023 से 6 जून 2023 के बीच विभिन्न समूहों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की तिथियां घोषित करते हुए परिषद (JEECUP) ने कहा है कि उम्मीदवार यूपीजेईई पॉलिटेक्निक के लिए Jeecup.admissions.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय आवेदकों को यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरते अपने समूह को निर्दिष्ट करना आवश्यक होगा।
शुल्क:
सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए है।
