यूपी 80 न्यूज़, बलिया
समाजवादी पार्टी बलिया के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव की अंत्येष्टि में दलगत राजनीति से उपर उठकर हर दल के नेता शामिल हुए और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। बलिया सदर से विधायक एवं उतर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
सपा अध्यक्ष राज मंगल यादव के अंतिम संस्कार में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राम गोविंद चौधरी, विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जय प्रकाश अंचल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी सहित जनपद के तमाम नेता व जनपदवासी शामिल हुए।
बता दे कि रविवार की सुबह राज मंगल यादव लखनऊ के लोहिया पार्क में टहलने निकले गए थे, वापसी में उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे उनकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि 2006 में राज मंगल यादव जिला पंचायत अध्यक्ष तथा वर्ष 2019 से सपा के जिलाध्यक्ष पद पर आसीन रहे। वह सरल व मृदुल स्वभाव के थे। जिसके कारण आमजन में काफी लोकप्रिय नेता थे।