यूपी 80 न्यूज़, बलिया
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई चिलकहर का चुनाव बीआरसी चिलकहर मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारी जिला सह संयोजक राम आशीष यादव व पर्यवेक्षक अमरेंद्र सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारा संगठन जनपद के प्रत्येक शिक्षकों की मदद के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध है। श्री सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि बीआरसी को शोषण का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। संगठन शिक्षकों की सेवा व सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। मजबूत संगठन से ही शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराया जा सकता है। शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखना ही संगठन का उद्देश्य है। उन्होंने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि संगठन का प्रत्येक पदाधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान देगा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में जितेंद्र नारायण सिंह को संरक्षक, अभिषेक कुमार सिंह को अध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह को महामंत्री, नरेंद्र नारायण सिंह, जयपाल प्रसाद , धीरेंद्र भारती व अंजनी कुमार यादव को उपाध्यक्ष, सुरेश वर्मा को कोषाध्यक्ष, प्रदीप सिंह को संयुक्त मंत्री , ओम प्रकाश सिंह को मंत्री तथा सर्वेश कुमार वर्मा को प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी के पद पर निर्वाचित हुए।
ब्लॉक कार्यकारिणी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला सह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित शिक्षकगणों को सहृदय धन्यवाद देते हुआ कहा कि मैं ब्लॉक के सम्मानित शिक्षकों से वादा करता हूँ कि इस पद की गरिमा को बनाये रखते हुए शिक्षक हित और शिक्षकों के मान-सम्मान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा। इस संगठन के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि शिक्षक मर्यादा के तहत सभी अध्यापकों को एकता के सूत्र में पिरोकर अपने इस ब्लॉक को जिला स्तर पर श्रेष्ठ ब्लॉक के रूप में प्रस्तुत करेंगे।
ब्लॉक महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि समस्त पदाधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा, किसी भी प्रकार के नकारात्मक सोच को त्यागना होगा। हम सभी शिक्षक हित की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि अपने ब्लॉक में शिक्षकों के हितों की रक्षा हर स्तर पर की जाएगी । शिक्षक हित को लेकर संगठन सदैव मुखर रहेगा तथा उनकी वाजिब समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अध्यापक का शोषण नहीं होने देंगे ।
इस अवसर पर रेवती ब्लॉक के महामंत्री शुभम प्रताप सिंह ने कहा कि राo शैo मo के जिला संयोजक श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में हमारा संगठन शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बेरुआरबारी कार्यकारणी संघर्ष की आग में तप कर तैयार हुई कार्यकारिणी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम मुनेश्वर यादव व संचालन दिग्विजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री अनिल वर्मा, जिला सहसंयोजक अमरेंद्र बहादुर सिंह, राम आशीष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश यादव , राजेश सिंह, ओंकारनाथ सिंह, , अमित कुमार यादव, कर्ण प्रताप सिंह, श्वेतांश, अकीलुर्रहमान खान (अक्की), रोहित कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, भूपेंद्र शुक्ला, राम प्रकाश तिवारी, दयाशंकर सिंह, हरिन्द्र राम, सत्यदेव सिंह, नागेंद्र राम, पावन सिंह, संजय सिंह, श्वेता चौहान, कुमारी चिंता, प्रतिमा, संगीता आदि सैकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।