यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर Mirzapur जनपद में बुधवार को जनपदस्तरीय एक दिवसीय इंवेस्टर्स समिट Investors Summit का आयोजन किया गया। इंवेस्टर्स समिट का शुभारम्भ केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel, विधायक रत्नाकर मिश्र Ratnakar Mishra, पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक रमाशंकर सिंह पटेल Ramashankar Singh Patel, मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल DM Divya Mittal के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जनपद एवं आस पास के जनपदों के उद्यमी उपस्थित रहें।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा हैं। इसी क्रम में प्रत्येक जनपदों की भाति जनपद मीरजापुर में भी इसका आयोजन किया गया हैं। उन्होने कहा कि लगभग 5500 करोड़ के लगभग 61 एम0ओ0यूज0 निवेशकों के द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया है। इससे लगभग आठ हजार लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना हैं। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा इस जनपद में इंवेस्टर्स दिवस के रूप में प्रत्येक माह आयोजन करके जितने भी निवेशकों के द्वारा निवेश हेतु हस्ताक्षर किया गया है उसकी समीक्षा करते हुये समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये इंवेस्टर्स समिट के द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है उसके तहत हमारे जनपद मीरजापुर का भी योगदान हो सकता हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट केन्द्र एवं प्रदेश के साथ ही जनपद की आर्थिक विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत 16 अलग-अलग मंत्रालयों के द्वारा एक साथ मिलकर कार्य किया जा रहा हैं। इसका उद्देश्य है कि देश के विभिन्न ऐसे क्षेत्रों में जहां पर आर्थिक जोन है वहां पर सुविधाओं को सुनिश्चित कराना हैं। जैसे रेल, सड़क, एयरलाइन सुविधा सहित अन्य बिन्दुओं पर विकास के कार्य करायें जायेंगे ताकि उद्यमियों को भरपूर सहयोग व सुविधाये मिल सकें। उन्होने कहा कि जनपद मीरजापुर व भदोही में कारपेट इंडस्ट्रीज का भी अच्छी पहचान है तथा देश के निर्यात में कारपेट इंडस्ट्रीज का बड़ा योगदान भी हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार की कार्य प्रणाली के चलते ही भारत दुनिया के 5वां सबसे बड़ा अर्थ व्यवस्था देश बन गया हैं।
विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि बिना उद्योग के किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव नही हैं। जनपद, प्रदेश व देश के आर्थिक व्यवस्था के लिये उद्योग को बढ़ावा देना आवश्यक हैं। विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं उद्यमियों की सुरक्षा की गांरटी के चलते प्रदेश में बड़े-बड़े उद्यमी निवेश करने के लिये आ रहे है इसके लिए जनपद स्तर पर भी आयोजन किया गया है। जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को जन प्रतिनिधियेां के द्वारा व जिला प्रशासन के द्वारा भरपूर मद्द किया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर सम्भव उनके समस्याओं का निराकरण करते हुये प्रशासनिक मदद की जायेगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्यायें हो जमीन से संबंधित हो या अन्य कोई भी समस्या हो तो उसका हर सम्भव प्रशासनिक मद्द कराया जायेगा। उन्होने कहा कि इस जनपद में उद्यमियों के समस्याओं के निराकरण के लिये प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को इंवेस्टर्स दिवस का आयोजन कर उद्यमियों के प्रत्येक समस्याओं को सुनते हुये उनका निराकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मोहनदास अग्रवाल, ओ0बी0टी0 के प्रबन्धक राजेश मिश्र, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार के अलावा अन्य उद्यमी व व्यापारी उपस्थित रहें।
