रविवार शाम से लगातार हो रही है बारिश, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में हो रही लगातार बारिश Heavy Rain से चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट Alert हो गया है। लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में 10 और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद Schools closed रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, हाथरस, कांशीराम, मथुरा सहित प्रदेश के 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार शाम से इन इलाकों में बारिश हो रही है। मेरठ और अलीगढ़ में तेज बारिश हुई। यहां पर 48 मिमी से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई है।

भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है-
1) 10 अक्टूबर को भी भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है, इसके दृटिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।
2) भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।
3) खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें।
4) किसी भी सिविक समस्या यथा जल भराव, वक्षृ पातन इत्यादि हेतु संपर्क हेतु नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर 9151055671, 9151055672, 9151055673, Toll free 1533
5) विद्युत् ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1912

6) पीने के पानी को उबाल कर पियें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 05222622080 पर सम्पर्क करें।
7) अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 0522.4523000 पर समस्या दर्ज कराए।
8) समस्त राजकीय चिकित्सालय, PHC & CHC. सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें। ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें। औषधियों इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए।
9) सभी सरकारी तथा इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय खुले रहेंगे। प्राइवेट कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष / सक्षम अधिकारी को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में उचित निर्णय लेने की सलाह दी जाती है।