यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोकसभा चुनाव से पहले तमाम सियासी दल और नेता अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटे हैं। आज विभिन्न दलों के हजारों नेता और कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। अब सपा के संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूती मिलेगी।
चुनाव से पहले इसे सपा के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। इन नेताओं में तमाम राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं फिर चाहे वो जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल हो या फिर बहुजन समाज पार्टी और जेडीयू के नेता भी सपा में शामिल हो गए।
सपा दफ्तर में आज हजारों की संख्या में अलग-अलग दलों के नेता सपा की साइकिल पर सवार हो गए। भारतीय जनता पार्टी की डॉ. सीता राजपूत ने भी बीजेपी को छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लतेश बिधूड़ी भी जयंत चौधरी को छोड़कर अखिलेश यादव के साथ आ गए हैं। परवेज आलम और बसपा छोड़कर आए इलिज़ अंसारी भी सपा में शामिल हो गए हैं। पूर्व विधायक और जेडीयू नेता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, बसपा छोड़कर आए तिलक चन्द्र वर्मा, औरैया से पूर्व विधायक मदन गौतम, स्व भान चन्द्र यादव के सुपुत्र सुबोध यादव भी आज सपा में शामिल हो गए. इन नेताओं के आने से सपा जमीनी स्तर पर और मजबूत होगी।