यूपी80 न्यूज, लखनऊ
केजीएमयू KGMU (किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी -लखनऊ) के थोरेसिक डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. शैलेन्द्र यादव Dr Shailendra Yadav ने एक महिला मरीज के पेट में पेल्विस के पास स्थित ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालने का कार्य किया है। लखनऊ की ही रहने वाली शालिनी कौर के पेट में पेल्विस के पास बड़ा सा ट्यूमर था। जिसे कोई भी सर्जन निकालने को तैयार नहीं हो रहा था, क्योकि पेल्विस के पास अनेक महत्वपूर्ण नसें होती हैं। जिनके ऑपरेशन के दौरान कटने की संभावना रहती है जो जानलेवा हो सकता है।
डॉ. शैलेन्द्र यादव ने पिछले वर्ष भी चिकित्सा के क्षेत्र में आपने जटिल कार्य कर एक युवक को जीवन दान देने में सफल हुए थे। सीतापुर के एक युवक की गर्दन पूरी तरह कट गयी थी, सिर्फ एक नस के सहारे झूल रही थी। आपने अपने सहयोगी चिकित्सकों की मदद से सफल ऑपरेशन कर गर्दन को जोड़ जीवन दान देने में सफ़लता अर्जित किए थे।
थोरेसिक विभाग के हेड डॉ. शैलेन्द्र यादव ने डॉ. अनुराग रॉय के साथ मिल 8 घण्टे के ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक शालिनी कौर के पेट से ट्यूमर निकाल कर केजीएमयू के चिकित्सा जगत में एक यशपूर्ण कार्य किया है। जिसकी केजीएमयू प्रमुख सहित प्रबुद्धजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता लौटन राम निषाद ने डॉ.शैलेन्द्र यादव को बधाई देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आप सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाले मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी हैं।