यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
पिछले वर्ष सितम्बर से दिसम्बर तक स्कूलों में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड न करने वाले 15 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ स्कूल शिक्षा के महानिदेशक ने चेतावनी जारी की है।
डीजी स्कूल शिक्षा डीजी कंचन वर्मा ने सोनभद्र, झांसी, गाजियाबाद, एटा, जौनपुर, मिर्जापुर, मैनपुरी लखीमपुर खीरी, अमेठी, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, कौशाम्बी, बलिया, गौतमबुद्धनगर तथा बहराइच के बीएसए के खिलाफ पत्र जारी कर संबंधित बीएसए को लिखा है कि सितम्बर व अक्तूबर में 20 प्रतिशत से अधिक शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये थे। अकेले दिसम्बर में 8,665 शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिनमें से 1,651 शिक्षकों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई या फिर कार्रवाई को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया। यह स्थिति खेद जनक है।