यूपी 80 न्यूज़, रसड़ा
संयुक्त व्यापार समिति रसड़ा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र साहू ने बलिया-इंदारा-मऊ रेल लाइन पर रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। जिस पर सांसद ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बता दें कि सागरपाली स्थित बघेजी गांव के प्राइमरी स्कूल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन स्थल पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र साहू, आदर्श नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, नरेंद्र श्रीवास्तव एवं संयुक्त व्यापार समिति के पूर्व अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल ने संयुक्त रूप से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से मिलकर उन्हें रेल सुविधाओं के संबंध में मांग पत्र सौंपा।
व्यापारियों ने मांग की कि फिलहाल कैफियत एक्सप्रेस 12225/12226, जो आजमगढ़ से दिल्ली जाती है। वह 8 घंटे आजमगढ़ में खड़ी रहती है। इस ट्रेन का विस्तार बलिया तक किया जाना उचित है। इसी प्रकार सियालदह एक्सप्रेस 13105 /13106 जो बलिया से कोलकाता जाती है वह कई घंटे बलिया में खड़ी रहती है। इसका भी विस्तार मऊ से किया जाए, तो इंदारा और फेफना के बीच के रेल यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी और इस क्षेत्र के लोगों को दिल्ली और कोलकाता जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी। इसमें ट्रेनों का केवल विस्तार करना है, नई ट्रेन नहीं चलानी है।
सांसद से प्रतिनिधिमंडल ने जनहित के इस मांग को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इसके बाबत रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करके जल्द से जल्द इसपर कार्रवाई कराएंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल का बघेजी गांव के प्रधान ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।