यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य Dy CM Keshav Prasad Maurya ने सीतापुर जनपद के सत् श्री सांई शिव शक्ति मन्दिर, सरायन नदी तट, मोहल्ला नई बस्ती में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्व. राम लाल राही की 86वीं जयन्ती पर स्व. राम लाल राही एवं स्व. सुंदरी देवी राही प्रथम महिला अध्यक्ष जिला पंचायत सीतापुर की मूर्ति अनावरण करते हुये राही की जीवनी की पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां अन्याय होता है, वहां न्याय के लिए लड़ना पड़ता है ये सीख बाबू जी से सीखना चाहिए। 2024 की शुरुआत हो गई है। यह वर्ष बहुत निर्णायक वर्ष होगा। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक गांव मोहल्लों में स्वच्छता का अभियान चलाना है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। पहले जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उससे भी वसूला जाएगा। भारत को विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था आप सबको मिलकर बनाना है। जो विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके गांव में जा रही है, इस यात्रा में आपके फॉर्म भरने का काम, पेंशन फॉर्म, आवास फॉर्म आदि फार्म भरे जा रहे हैं। इन सब माध्यम से लोगों को विकास की गारंटी दे रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 से पूर्व गुंडागर्दी थी, अब गुंडे डरते हैं। किसी गरीब, व्यापारी आदि की दुकान, मकान, जमीन आदि कर कब्जा करने की किसी की हिम्मत नही है।केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास कौशल किशोर ने बाबू राम लाल राही व सुन्दरि को श्रंद्धाजलि अर्पित की। बाबू जी एक आंदोलनकारी व्यक्ति थे व विकास के लिए तत्पर रहते थे। मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने कहा कि बाबू राही और उनके पिताजी का बहुत साथ रहा है। सांसद राजेश वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए पुस्तक के माध्यम से राम लाल राही के किये गए कार्याे की सराहना किया। सांसद ने कहा कि बाबू जी से हम बहुत कुछ सीखे है, उस शिक्षा का आज भी हम अनुकरण कर रहे हैं। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने प्रतिनिधियों व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज इन मूर्तियों को लगाने का कारण है इससे प्रेरणा मिलती है कि गरीब का बच्चा भी आगे बढ़ सकता है, दृढ़ इच्छा होनी चाहिए, पद मिलने के बाद दायित्व और भी बढ़ जाते हैं, इसी प्रेरणा से मैं आगे बढ़ रहा हूं। इस अवसर पर राज्यमंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राकेश राठौर गुरू, सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक सिधौली मनीष रावत, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, भाजपाजिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पूर्व विधायक भरत त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।