यूपी 80 न्यूज़,ओबरा/सोनभद्र
नई मोटर व्हीकल कानून के खिलाफ ओबरा डाला संपर्क मार्ग पर स्थित सुभाष चौराहे पर ड्राइवरों ने मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में ऑटो व जीप चालकों ने काले कानून के लिए मार्ग जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान परिवहन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
वाहन चालकों के गुस्सा सातवें आसमान पर देखने को मिला। भरी ऑटो से सवारियों को उतार दिया गया और ऑटो चालकों के विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। 3 दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन यात्रियों को जाम की समस्या और एका दुका वाहन रोड पर चलने की वजह से घण्टों परेशान होना पड़ा। जाम का आलम यह था कि पीएससी वाहन को भी जाम में दो चार होना पड़ा और काफी मान मनोवल के बाद प्रदर्शनकारियों ने पीएससी वाहन को जाम से जाने दिया। जाम के दौरान गुज़र रहे खाली रोडवेज के ड्राइवर ने भी हड़ताल और जाम को अपना समर्थन दिया और जमकर नारेबाजी की। घंटों लगे जाम की सूचना पर ओबरा चौकी इंचार्ज पहुँचे और प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों को समझाया, तब जाकर चालकों ने जाम हटाने की बात मानी।
जाम हटाने के बाद चालाक ओबरा वाहन चालक मंच के अध्यक्ष राजू जायसवाल के नेतृत्व में इकट्ठा होकर एसडीम के पास पहुँचे और कानून को रद्द करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के बाद राजू जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित ” हिट एण्ड रन ” कानून का मंच के सभी सदस्य विरोध करते हैं और प्रस्तावित कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध का समर्थन ओबरा चालक मंच भी करता है। विरोध के निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करना चालक मंच का धर्म है। सरकार के मनमानी काले कानून का प्रभाव पूरे समाज में लागू होगा। इसलिए इसका पूरे देश में प्रभाव पड़ेगा इसलिए प्रस्तावित कानून को रद्द किया जाय।
मंच के अध्यक्ष राजू ने दो टूक कहा कि संबंधित विभाग हमारी मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिचित करे, अन्यथा ओबरा चालक मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा।