यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरारोड
तैलिक साहू सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के मैरिज हाल में समाज की कुलदेवी भक्त शिरोमणि माता कर्मा बाई और दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने वैश्यों को संगठित होने का आह्वान किया। कहा कि जिस दिन आप इकट्ठा होने का ढंग सीख जाएंगे, उस दिन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
इस दौरान वक्ताओं ने माता कर्मा बाई की करुणा और सदाशयता की चर्चा की तथा दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कर्मा बाई और भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संपूर्णानंद गुप्ता ने कहा कि आपको अपनी जाति की जमात को मजबूत करना होगा। जब तक आपकी जाति की जमात मजबूत नहीं होगी, तब तक आपकी जमात को राजनीति में कोई हिस्सा नहीं मिलेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए सिराथू विधानसभा सीट का जिक्र किया जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कुर्मी समाज के जाति की जमात की एकता के चलते हारना पड़ा। इसके बावजूद भाजपा को जाति की जमात के चलते केशव प्रसाद मौर्या को उपमुख्यमंत्री बनाना पड़ा।
मनोरमा गुप्ता ने कहा कि जब तक हम एक नहीं होंगे तब तक न हम लोगो की कहीं गिनती होगी न हमारी कोई पहचान होगी। इसलिए सबसे पहले हमें अपने को मजबूत करना पड़ेगा। उन्होंने शिक्षा और संस्कार पर जोर दिया। उन्होंने सामाजिक विकृतियों को समाप्त करने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासद दिनेश कुमार गुप्त ने वैश्य समाज से एकजुटता की अपील की। कहा कि वैश्य समाज यदि एकजुट हो जाए तो सामाजिक विकास का सपना साकार किया जा सकता है। शशिकांत साहू ने कहा कि माता कर्मा बाई ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया, वहीं भामाशाह ने देश की रक्षा के लिए अपनी तिजोरी का मुंह खोल राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित किया। इस दौरान समाजसेवियों व अतिथियों को सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिंटू ने आभार जताया। मौके पर नागेंद्र साहू, कृष्णकांत, कन्हैया लाल, सुभाष, विभव प्रकाश, वेदप्रकाश, अरविंद गुप्त, विनय कुमार, ध्रुव साहू, विजय शंकर साहू, राजीव साहू,ध राममनोहर गांधी, छोटे लाल साहू, ज्ञानचंद साहू, दीपक कुमार, मारकंडेय, संजय, उमेश गुप्ता, अमित कुमार, राजेश कुमार, अमरेश गुप्ता, संचालन शशिकांत गुप्ता फौजी ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।