स्टील मांट SteelMont के सीईओ हैं राजेश सरैया Rajesh Saraiya , कंपनी का टर्नओवर है 26.64 अरब रुपए
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
सदियों से उपेक्षा का शिकार दलित समाज अब धीरे-धीरे मुख्य धारा की ओर बढ़ने लगा है। समाज के कुछ होनहार अब अपनी मेहनत व लगन से सफलता का झंडा गाड़ने लगे हैं। हम आपको उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पैदा हुए उद्योगपति राजेश सरैया Rajesh Saraiya के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देश के पहले दलित अरबपति हैं। इन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से अरबों रुपए का बिजनेस एम्पायर खड़ा किया है और आज उनकी गिनती दुनिया के सफल लोगों में हो रही है।
उद्योगपति राजेश सरैया का जन्म उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सरैया सानी गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इन्हें आज देश का पहला दलित अरबपति (Dalit Billionaire) माना जाता है। आज राजेश सरैया का कारोबार भारत से बाहर यूक्रेन, रूस, जर्मनी, इस्तांबुल, दुबई, और तियानजिन जैसे कई देशों में फैला है।
राजेश सरैया यूक्रेन आधारित कंपनी SteelMont के सीईओ हैं। स्टील मांट की वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में कंपनी का टर्नओवर 350 मिलियन डॉलर यानि लगभग (26.64अरब रुपए) है। उनकी कंपनी मेटल सेक्टर में काम करती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online दु:खों से मुक्ति के लिए बुद्ध के बताए मार्ग पर चलें
एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई की:
राजेश सरैया की शुरूआती पढ़ाई देहरादून में ही हुई। इसके बाद उन्होंने रूस में एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में उन्होंने स्टील मांट की शुरूआत की।
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटल में ट्रेडिंग करने वाली राजेश की कंपनी का बेस यूक्रेन में है। उनकी कंपनी ब्रिटेन में ट्रेडिंग करती है। हालांकि राजेश को स्वदेश से प्यार है और अगले कुछ सालों में वह भारत में बसना चाहते हैं। वह भारत में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलना चाहते हैं। राजेश सरैया को 2014 में पद्मश्री अवार्ड और 2012 में प्रवासी भारतीय अवार्ड मिल चुका है।
पढ़ते रहिए www.up80.online शूद्रों के उत्थान के प्रति मेरा दृढ़ संकल्प ही मुझे जीवित रखे हुए है: बाबा साहब
साभार: www.dalitawaaz.com