यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव में अपने घर के बाहर सोए हुए युवक बादल पटेल (21) पुत्र हरेराम पटेल की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक युवक टीडी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। अभी दो दिन पहले चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में भी घर में सोयी हुई गुड़िया यादव नामक युवती की घर के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि हरेराम पटेल के नए मकान का गृह प्रवेश सोमवार को था, जिसमें सभी रिश्तेदार आए हुए थे। इस दौरान घर का सामान उनके पट्टीदार के घर पर रखा गया था। मंगलवार की रात बादल अपने पट्टीदार के दरवाजे पर सोया था। कुछ दूरी पर उसकी मां एवं परिवार के अन्य लोग भी सोए हुए थे। बताया जा रहा है कि देर रात पहुंचे बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुन जब तक परिजन जगे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। परिजनों ने घायल को पीएचसी बेरुआरबारी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बता दे कि तीन दिन पहले ही चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में अपने घर में सो रही एक युवती की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। वहीं मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिम पट्टी गांव के टड़वा टोले में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक वृद्धा की मौत हो गई थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online बलिया में बेखौफ अपराधी, घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या

