वाराणसी, 2 सितंबर
ज्ञान व सांस्कृतिक विरासत की ऐतिहासिक नगरी वाराणसी Varanasi में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने कहा, “हमें अपने बूथ कार्यकर्ताओं को समझाना है कि वह अपने बूथ पर जनता का साथी बने, जनता का मददगार बने, जनसेवक बने, जनता के दु:ख-सुख में खड़े हों तो आप जनता के स्वत: साथी बन जाएंगे।” अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को वाराणसी के शुभ लग्नम बैंकेट हॉल में पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों के दो दिवसीय “वैचारिक मंथन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम” के शुभारंभ के दौरान यह संदेश दिया।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पार्टी के सभी बूथ कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश की एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए, तभी हमारा बूथ कार्यकर्ता गरीब, वंचित आम जनता का सही ढंग से सहयोग कर पाएगा। उन्होंने कहा कि आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हमें अपने कार्यकर्ताओं के त्याग व बलिदान को याद करने की जरूरत है। हमें यह आम जनता को यह संदेश देने की जरूरत है-
अपना दल एक प्रेरणादायी बल है। हम सबको जनता से जुड़े रहना है। हमें अपने सीमित संसाधनों में अपने लक्ष्य को पूरा करना है।
प्रशिक्षण से नए साथी में बढ़ेगा विश्वास:
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से हमारी पार्टी के नए साथी को पार्टी के इतिहास, त्याग, विचारधारा और यात्रा के बारे में जानकारी मिलती है और उसे पार्टी के प्रति सम्मान बढ़ता है, नेतृत्व पर विश्वास व पार्टी का विस्तार होता है।
सोशल मीडिया पर तार्किक ढंग से दें जवाब:
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण से ही हमारे अंदर अनुशासन आता है। हमारी तर्कशक्ति बढ़ती है और हर कार्य को समय से करने की इच्छाशक्ति प्रबल होती है। भविष्य की नई चुनौतियों को प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत है। हमारे पदाधिकारियों को मानसिक और तार्किक ढंग से मजबूत होना है, ताकि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया अथवा चौक-चौराहों पर पार्टी के खिलाफ अफवाह फैलाता है तो उसका जवाब हमें तार्किक ढंग से दिया जा सके।