यूपी 80 न्यूज़, सोनभद्र/ओबरा
सोनभद्र जनपद के नगर पंचायत ओबरा में भ्रष्टाचार जारी है। नगर पंचायत ओबरा में वर्तमान कार्यकाल के दौरान कराए गए कार्यों में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी सोनभद्र को किया गया था, जिसके बाद कमेटी का गठन किया था, परंतु जांच रिपोर्ट का कोई पता नहीं चला। अंततः इस मामले में स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोंड से हस्तक्षेप करने की है।
ओबरा नगर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान सेवा ही संकल्प के टीम द्वारा यह मांग की गई कि न.प. ओबरा की जिलाधिकारी सोनभद्र महोदय द्वारा बीते दिनों शिकायत पर जाँच कमेटी गठित की गई थी। कमिटी की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाये।
लोगों ने आरोप लगाया कि पूरे नगर में भस्सी व जेएसबी के नाम से फर्जी भुगतान लिया जा रहा है उदाहरण के तौर पर वर्तमान तहसील मार्ग पर व नया निर्माण हो रहे तहसील मार्ग पर लगभग 10 लाख का भुगतान किया गया है व इसके अलावा भी लाखों का गोलमाल किया जा रहा हैं, कई वार्डो में साफ सफाई व अन्य कार्य नहीं किया जा रहा है।
पुरे नगर में स्वच्छ पानी के लिए लगे आरओ प्लांट खराब या बंद है व सप्लाई वाला पानी भी गन्दा आ रहा है, मनमानी तरीके से आये दिन कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान राकेश केशरी, मनीष विश्वकर्मा, वीरेंद्र मित्तल अन्य लोग मौजूद रहे।